खगडि़या, फरवरी 14 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली से बखरी पीडब्लूडी सड़क के सिमराहा चौक से बड़ी सिमराहा गांव को जाने वाली ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क पिछले दस वर्षो से उद्धारक का बाट जोह रहा है। पर, प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। बताते चलें कि सिमराहा चौक से बागमती नदी पार कर छोटी सिमराहा गांव होते हुए बड़ी सिमराहा गांव को यह सड़क जाती है। मृत बागमती नदी में लोहा पुल बना है जो वर्तमान समय में जर्जर हो चुका है। चौक से बड़ी सिमराहा गांव की दूरी लगभग साढ़े तीन किलो मीटर बतायी जाती है। वर्त्तमान समय मे उक्त सड़क पर तीन फीट गड्ढे है। जिसमें कीचड़ एवं पानी भरा रहता है। जिस पर सिर्फ ट्रैक्टर ही आवाजाही कर पाता है। सड़क की उत्तरी भाग मे पंचायत स्तर से 10 साल पूर्व ही नाला का निर्माण किया गया, जो सड़क से ऊंची है। जिसके माध्यम से पैदल लोग चल पाते हैं। उत्तरी भा...