बरेली, जुलाई 23 -- शेरगढ़। पवित्र सावन माह में क्षेत्र के गांव सिमरावा स्थित शिव मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान शिव के परिवार की स्थापना की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया। पंडित नवनीत मोहन शर्मा ने विधिवत हवन पूजन कर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना की। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा विधायक डाक्टर डीसी वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा गन्ना डायरेक्टर राजेंद्र गंगवार प्रताप सिंह टिंकू अमित पटेल अज्जू रमेश गंगवार पप्पू राठौर मनोहर लाल मौर्य आदि समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...