पीलीभीत, नवम्बर 30 -- घुंघचाई। सिमराया से दियोरिया जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। सड़क की बदहाली का सबसे ज़्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। कई बार कहने के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई ध्सान नहीं दिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने मौके पर जाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे रोजाना गड्ढों में फिसलकर घायल हो रहे हैं, और किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क की खराब हालत से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया, जिससे मार्ग की स्थिति और खतरनाक हो गई है। इसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि बरसात क...