एटा, जून 18 -- जलेसर, ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिमराऊ में आरोह फाउंडेशन ने वित्तीय साक्षरता केंद्र कार्यशाला की। इसमें युवाओं को केनरा बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक राहुल पांडे ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी गई। युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में श्री राम जनकल्याण शिक्षण समिति सदस्य मनोज कुमार ने हस्तकरघा की जानकारी दी। महिलाओं को हस्त शिल्प के कार्य के लिए प्रेरित किया। आरोह फाउंडेशन के सहायक वित्तीय सलाहकार अभिषेक उपाध्याय ने साइबर फ्रॉड, पीएम जेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। ग्राम स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रेखा यादव ने आयुष्मान कार्ड के लाभ बताये। कार्यक्रम में एफएलसी उपेंद्र शर्मा ने डेबिट कार्ड के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चंद्रपाल, सचिव सुनी...