लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल अकादमी में छात्र संसद का गठन किया गया। चुनाव में सभी मानदंडों का पालन किया गया। कक्षा 11 ब के रुद्र प्रताप सर्वाधिक 259 मत पाकर प्रेसीडेंट निर्वाचित हुए, जबकि 256 मत पाकर सिमरन अंसारी प्रधानमंत्री बनीं। यशप्रीत कौर ने 281 मत पाकर डिप्टी प्राइम मिनिस्टर का पद जीता, वहीं 307 मतों से सानवी भट्ट वाइस प्रेसीडेंट निर्वाचित हुईं। अन्य पदों पर 237 मत से संदीप कौर स्पोर्ट्स मिनिस्टर, 265 मत से चरनजीत कौर हेल्थ मिनिस्टर, 350 मत से आरिस नोमान डिफेंस मिनिस्टर, 315 मत से सिफा खान ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर,190 मत से इशिका कल्चरल मिनिस्टर बनीं। कक्षा 8 ब की तेजस्वी 160 मत पाकर हेड गर्ल और अर्पित 166 मत पाकर हेड बॉय बने। हाउस कैप्टन व वाइस कैप्टन पदों पर अग्रिम (शिवाजी), अफ्शा-देवशी (वाइस कैप्टन), हस्मित (...