रुद्रपुर, मार्च 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में वाणिज्य संकाय की आयोजित वाणिज्य विभाग परिषद के विभिन्न पदाधिकारियों का गठन किया गया। सिमरनजीत कौर को विभाग के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। मंगलवार को सरदार भगत सिंह कॉलेज के ऑडिटोरियम में वाणिज्य विभाग के पदाधिकारियों के चयन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारियों और वाणिज्य के विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से सिमरनजीत कौर को अध्यक्ष उपाध्यक्ष महक नाज, सचिव आस्था मिश्रा, उप सचिव मनप्रीत कौर और गार्गी द्विवेदी को कोषाध्यक्ष चुना गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुंजन आर्य, द्वितीय स्थान मीनाक्षी गुप्ता और तृतीय स्थान हिमांशी ने प्राप्त किया। क्व...