हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- भीमताल। बीआरसी मेहरा गांव में रविवार को ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कौना चौहान ने किया। लोक गायन में उप्रावि सूर्यागांव प्रथम, राप्रावि आर्य समाज द्वितीय और राप्राविद्यालय हरीनगर जंगलिया गांव तीसरे स्थान पर रहे। लोक नृत्य में उप्रावि सूर्या गांव प्रथम, राउप्रावि ओखलदूंगा द्वितीय और राप्रावि खुरपाताल तीसरे स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सिमरन मेहता प्रथम, भास्कर द्वितीय और पायल तीसरे स्थान पर रही। एसएमसी प्रतियोगिता में राप्रावि मल्लीताल नैनीताल प्रथम, राआप्रावि नौकुचियाताल द्वितीय और जूनियर विनायक तृतीय स्थान पर रहा। इस दौरान महेंद्र कुमार, हिमांशु कांडपाल, अजय परगाई, तनुजा बेलवाल, दीपा, सुमन मेहरा, भावना मिश्रा, कमल किशोर, प्रताप राम, लक्ष्मी, राक...