साहिबगंज, अक्टूबर 14 -- साहिबगंज। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सलाहकार समिति के सदस्य पंकज कुमार ओझा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में करमटोला के पास स्थित सिमरतल्ला झील को प्रवासी पक्षी आश्रय स्थल के रूप में संरक्षित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आग्रह डीसी से किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि शिमरतल्ला झील वर्तमान में अधिकांश सरकारी भूमि पर स्थित कमोबेश 300 एकड़ क्षेत्रफल का जलकर है। इसका सर्वे सेटलमेंट वर्ष 1913 के अनुसार सरकारी सिरीस्ता में दर्ज है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक मौजा हाजीपुर विसरामपुर, मशहूर नाम- हाजीपुर, परगना - तेलिया गढ़ी, सबडिवीजन राजमहल है। झील के पूर्व-उत्तर-पश्चिम तीनों तरफ़ कृषि भूमि एवं डिहारी, पटवर टोला और भोलिया टोला गांव है। संभवत: प्रवासी पक्षियों के लिए यहां आवश्यक प्रजनन परिवेश प्राकृतिक रूप ...