देवघर, जुलाई 1 -- सिमरजोर गांव में सोमवार को छापेमारी कर चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। सभी पर विभिन्न राज्यों के नागरिकों से ऑनलाइन ठगी का गंभीर आरोप है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से बड़ी संख्या में साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज कराई गई थी। शिकायतों की जांच के दौरान तकनीकी निगरानी में जिन मोबाइल नंबरों और लोकेशन की पहचान हुई, वह देवघर जिले के मोहनपुर थानांतर्गत सिमरजोर से जुड़ी पाई गई। सूचना के आधार पर साइबर थाना की विशेष टीम ने सिमरजोर में छापेमारी की। यह कार्रवाई सोमवार सुबह गुप्त रूप से शुरू की गई ताकि आरोपी भाग न पाएं। छापेमारी के दौरान चार युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि सभी संदिग्धों की तलाशी के दौरान उनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनि...