देवघर, जनवरी 29 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर गांव में पुलिस ने साइबर क्राइम के आरोप में एक युवक को दबोचा है, वहीं दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान युवक के पास से तीन फर्जी मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें जांच के लिए साइबर सेल की टेक्निकल टीम के पास भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कई युवक एक ठिकाने पर बैठकर साइबर क्राइम से जुड़े अवैध काम कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए। पकड़े गए युवक के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनका उपयोग वह साइबर अपराधों में कर रहा था। मोबाइलों के डेटा की भी जांच की जा रही है। वहीं पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...