मैनपुरी, अप्रैल 15 -- गर्मी में करहल क्षेत्र के सिमरऊ इलाके के लोगों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिलेगी। ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान होगा। बार-बार ट्रिपिंग भी नहीं होगी। बिजली विभाग ने निर्बाध आपूर्ति के लिए सिमरऊ उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि कराई है। पांच एमवीए के स्थान पर मंगलवार को यहां 10 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर की स्थापना करा दी गई। इससे सौ से अधिक गांवों के पांच हजार से अधिक ग्रामीणों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। हाल ही में बिजली आपूर्ति में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद मैनपुरी के अधीक्षण अभियंता रविप्रताप को सस्पेंड किया गया है। आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति शासन के मानक के अनुरूप नहीं मिल रही। इस कार्रवाई के बाद जिले के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति सुधारन...