सिमडेगा, मई 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र में यातायात सुविधा को सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत सिमडेगा से हुरदा के बीच ग्राम गाड़ी सेवा शुरू की गई है। इसका उद्घाटन मंगलवार को विधायक भूषण बाड़ा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देने जा रही है। इससे न केवल गांवों में आवागमन आसान होगा, बल्कि ग्रामीणों को समय और पैसे की भी बचत होगी। छात्रों, किसानों, मजदूरों और बुजुर्गों को इससे बहुत लाभ मिलेगा। विधायक ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर गांव तक सुविधाजनक और सस्ती यातायात व्यवस्था पहुँचे ताकि गांवों की प्रगति और विकास की गति तेज हो। उन्होंने कहा कि योजना गाँव और शहर के बीच की दूरी कम करने का एक माध्यम है। आने वाले समय में और ...