सिमडेगा, सितम्बर 28 -- सिमडेगा पिछले तीन वर्षों में जिले से 27 बाल विवाह रोका जा चुका है। यह उपलब्धि छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था, जिला प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदायों के के संयुक्त प्रयास से रोका गया है। कई बार सूचना मिलते ही प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से नाबालिग बच्चों की शादी रोकी गई। पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने परिवारों को समझाया और उन्हें बाल विवाह के नुकसान गिनाए। छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था की निदेशक प्रियंका सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह का खात्मा जिले के लिए सिर्फ एक सपना नहीं बल्कि एक आंदोलन है। हम अग्रिम मोर्चे पर खड़े होकर हर उस परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जहां अभी भी यह कुप्रथा जिंदा है। सरकार, प्रशासन और समुदायों के सहयोग से हमें सफलता मिल रही है। हमारा हर कदम उस भविष्य...