सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कुत्ते पालना आज के समय में शौक ही नहीं बल्कि खुद को पशुप्रेमी बताने का जरिया भी बन गया है। सिमडेगा में भी विदेशी कुत्ते पालने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। विदेशी नस्ल के कुत्ते पालने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के समय कुत्तों के साथ घुमने वालों की तादाद भी बढ़ रही है। शहर में डॉबरमैन, जर्मन शेफर्ड, ब्राजिलियन शेफर्ड, डैश हाउंड, पग, लेब्राडोर, अमरीकन बुलडॉग, पमेलियन, रॉटविलिर, ग्रेडडेन, ब्लैक शेफर्ड, लासाएपसो, बीगल, गोल्डन रिट्रीवर जैसे विदेशी नस्ल के कुत्ते काफी संख्या में पाले जा रहे हैं। ज्यादातर लोग ऐसे कुत्ते पालते हैं जो इंसानों के साथ आराम से घुलमिल जाएं। साथ ही ट्रेंड करने में आसान हो और खतरनाक होने के साथ-साथ अपने मालिक के प्रति वफाद...