सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा जिला हर साल मानसून की बेरुखी से जूझता रहा है। समय पर बारिश नहीं होने से कई बार किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। लेकिन इस बार हालात अलग हैं। इस बार आसमान से मेहरबान होकर बरसती बारिश किसानों के लिए एक नई दुविधा लेकर आई है। जिले में पहली बार ऐसा हो रहा है कि अच्छी बारिश के बावजूद खेती का काम लगभग 20 दिन पीछे चल रहा है। जिले में पिछले 15 जून से मूसलाधार बारिश जारी है। लगातार बारिश के कारण कई खेतों में पिछले एक माह से दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। खेतों में पानी भरने के कारण किसानों को खेतों की जोताई करने में भी परेशानी हो रही है। हालांकि इस बारिश ने कुछ किसानों के लिए राहत भी दी है। किसान बुधराम तिर्की बताते हैं कि जून के पहले सप्ताह में मैंने धान का बिचड़ा डाल दिया था। मेरे लिए ये ब...