सिमडेगा, जून 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में एक बार फिर से खाट में स्वास्थ्य सिस्टम नजर आया है। मामला पाकरटांड़ प्रखंड के चुंदियारी गांव की है। बताया गया कि शनिवार की सुबह गांव निवासी गंगो देवी नामक वृद्धा घर के बाहर गिर गई थी। जिससे उसके कमर में गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद परिजनों ने भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा से मदद मांगी। भाजपा नेता ने एंबुलेंस के लिए प्रयास किया लेकिन तकनीकी खराबी के कारण एंबुलेंस गांव नहीं जा सकी। तब भाजपा ने एक निजी वाहन को मरीज को लाने के लिए गांव भेजा। लेकिन सड़क के अभाव में निजी वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद परिजनों ने घायल वृद्धा को खटिया में लाद कर लगभग तीन किमी पैदल चलते हुए सड़क तक पहुंचे। इसके बाद वृद्धा को वाहन में सुलाकर सदर अस्पताल तक लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। विदित है कि पिछल...