सिमडेगा, जून 2 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। पवित्र मई माह, जो कि माता मरियम को समर्पित महीना माना जाता है। उसके अंतिम दिन के अवसर पर कुरडेग के खालीजोर पारिस मैदान में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बालक और बालिका वर्ग के इस फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने किया। हॉकी बालिका वर्ग में फाइनल मैच नवापारा और गाम्मैरडीपा के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंच गया। वहाँ नवापारा की बेटियों ने 5-4 से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं हॉकी बालक वर्ग में रोमांचक फाइनल मुकाबला सर्फमुंडा और खरवाटोली के बीच हुआ। जहाँ खरवाटोली की टीम ने 1-0 से बाज़ी मार कर विजेता बनी।विधायक भूषण बाड़ा ने विजेता और उपविजेता टीमों को खस्सी देकर सम्मानित किया। उन्हों...