सिमडेगा, मार्च 13 -- सिमडेगा। वैसे तो इस बार होली 15 मार्च को खेली जाएगी। लेकिन जिले में होली मिलन समारोह का दौर एक माह पूर्व से ही जारी है। ईसाई बहुल जिले में होली खेलने का दौर फाल्गुन माह के आते ही शुरू जाता है। श्री रामरेखा धाम में माघ पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले धार्मिक कार्यक्रम सह मेला के अंतिम दिन से ही श्रद्धालु होली खेलने की शुरुआत करते हैं। जहाँ लोग एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर फाल्गुन माह के शुरू होने की खुशियां मनाते हैं और बधाई देते हैं। इसके बाद जिले के अलग-अलग स्थानों में होली मिलन समारोह का दौर शुरू हो जाता है, जो लगभग एक माह तक चलता है। कभी कभी तो होली का त्योहार खत्म होने के बाद भी होली मिलन समारोह का दौर जारी रहता है। हालांकि इस दौरान रंग का नहीं सिर्फ अबीर का प्रयोग किया जाता है। जारी है होली मिलन समारोह का दौर जिले मे...