सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सावन माह की अंतिम सोमवारी पर जिले में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सुबह होते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा। कांवरिया श्रद्धालु बोल बम के जयकारों के साथ जलाभिषेक के लिए शंख नदी के पवित्र संगम तट से शिवालयों की ओर बढ़ते नजर आए। कांवरियों की कतारें इतनी लंबी थीं कि जहां तक नजर जाती, वहीं तक भगवा रंग में रंगी आस्था की धारा दिखाई दे रही थी। युवाओं से लेकर वृद्धों तक, महिलाओं से लेकर बच्चों तक-हर वर्ग के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति प्रकट कर रहे थे। शहर के प्रमुख मार्गों और शिवालयों के आसपास भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और समाजसेवियों के द्वारा जलपान आदि की भी उचित व्यवस्था की गई थी। उमामहेश्वर महावीर मंदिर में निकाल...