सिमडेगा, जून 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा चैम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव के तहत हो रहे नामांकन प्रक्रिया में शुक्रवार को 46 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। चुनाव प्रभारी भरत षांड़गी ने बताया कि शुक्रवार को टीम मोती, टीम राजु के अलावे अन्य कुछ लोगों ने भी नामांकन किया है। उन्होने बताया कि मोती टीम से 21 एवं राजु टीम से 24 प्रत्याशियो ने नामांनक किया है। जबकि एक प्रत्याशी ने अकेले नामांकन किया है। भरत षांडगी ने बताया कि शुक्रवार को भी नामांकन पत्रो की बिक्री भी की गई है। उन्होने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि शनिवार तक निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...