सिमडेगा, जुलाई 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा मंगलवार को आनंद भवन में शपथ ग्रहण सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विधायक भूषण बाड़ा, विधायक विक्सल कोंगाड़ी, एसपी एम अर्शी, डीटीओ संजय बाखला, डीएसपी रणवीर सिंह, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेष गटटानी, स्कुटिव डायरेक्टर रोहित पोददार, संयुक्त सचिव विकास विजय वर्गीय, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी उपस्थित थे। मौके पर सिमडेगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के नव गठित टीम के सभी सदस्यों को परेस गटटानी के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। मौके पर अपने संबोधन में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित अन्य पदधारियों ने व्यापारियों की एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठित संघ को कोई परेशान नहीं कर सकता है। उन्होंने वर्तमान में ...