सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सात युनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करना और जीवन बचाने के लिए रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. रीमा कुजूर और प्रो. विशेश्वर मुंडा ने रक्तदान महादान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्रों को जागरुक किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को प्रोत्साहित करने में प्रो कौशिक कुमार, डॉ सचिन साहू, डॉ रोशन टेटे, प्रो उर्मिला देवी, प्रो ऑलिव डुंगडुंग, डॉ बूटन महली आदि शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...