सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज परिसर में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों और कॉलेज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर पर्यावरण को हराभरा और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पौधरोपण किया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल को बचाना बेहद जरुरी है। उन्होंने कॉलेज के सभी छात्रों को वर्ष में कम से कम पांच पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प करने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बी. मुंडा, प्रो. रीमा कुजूर, प्रो. सचिन साहू], प्रो. बूटन महली की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...