सिमडेगा, अगस्त 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज में सोमवार को सत्र 2025- 29 में नामांकित नये विद्यार्थियों के साथ परिचय समारोह का आयोजन हुआ। मौके पर कला, विज्ञान, वाणिज्य सहित बी.सी.ए. के नए छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ जितेश पासवान ने शान्ति पाठ से किया। इसके बाद प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। डॉ. तिरियो एक्का ने विद्यार्थियो को कॉलेज के विभिन्न नियमों की जानकारी दी। डॉ. रोशन शान्तिनन्दन टेटे ने परीक्षा एवं छात्रावास सम्बंधी जानकारी दी। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रीमा सुप्रिया कुजूर ने एनएसएस के महत्व को बताया। प्रो विद्याशंकर कुमार ने छात्रों को नियमित रूप से कॉलेज में उपस्थित रहने एवं सजगता पूर्वक अध्ययन करने की बात कही। एनएसीसी ऑफिसर रेशमा ने एनसीसी के महत्त्व को ...