रांची, मई 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला। कुलपति को सिमडेगा कॉलेज के बैंक खाते से 27 अप्रैल से 2 मई के बीच Rs.31,65,891 रुपये की अवैध निकासी के प्रकरण से अवगत कराया। कहा, राशि की निकासी बैंक ऑफ इंडिया, सिमडेगा शाखा से 17 फर्जी (क्लोन) चेक के माध्यम से की गई, जो प्रशासनिक लापरवाही और संस्थान में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाता है। अभिषेक ने कुलपति से आग्रह किया कि इस घोटाले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों पर कठोर कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जांच समिति का गठन कर सिमडेगा कॉ...