सिमडेगा, फरवरी 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा-कुरडेग पथ इन दिनों काफी जर्जर हो गया है। ओडि़शा और छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाली इस सड़क में जगह जगह गड्ढ़े बन गए है। सड़़क में बने गड्ढे की कई बार जानकारी नहीं होने के कारण लोग हादसे का शिकार होते रहे हैं। बता दें कि इसी सड़क से होकर कुरडेग प्रखंड के अलावे ओडि़शा और छतीसगढ़ राज्‍य भी लोग आते जाते हैं। जर्जर सड़क के कारण न सिर्फ सड़क दुर्घटना बढ़ी है बल्कि वाहनें भी खराब होने की शिकायतें लगातार मिल रही है। इस सड़क से गुजरने वाले लोग काफी संभल कर सफर करते हैं। क्‍योंकि वाहन चालकों की थोड़ी सी चुक बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। बता दें कि यह सड़क दुर्घटना के मामले में काफी खतरनाक सड़क है। इस सड़क में ही सबसे ज्‍यादा सड़क दुर्घटना होती है। पिछले माह 19 जनवरी की रात में इसी सड़क में स्थित क...