बागेश्वर, सितम्बर 8 -- कांडा तहसील के सिमखेत की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में महिलाओं ने कहा कि गत दिनों हुई बारिश से उनके गांव के लिए बनी पेयजल टंकी व योजना ध्वस्त हो गई है। गांव के 22 परिवार पानी के लिए तरसने लगे हैं। क्षेत्र में खड़िया की माइन भी हैं। इससे आम रास्ता भी ध्वस्त हो गया है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। सोमवार को वाहनों में बैठकर 20 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में पांच अगस्त को भारी बारिश हुई। इस बारिश में उनके गांव का मूल पेयजल स्रोत और आम रास्ता पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। अब उन्हें नजदीकी घिंघारूतोला बाजार जाना भारी पड़ रहा है। पानी के अभाव में वह गधेरों का दूषित प...