गुड़गांव, जून 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंस्टाग्राम पर लैपटॉप बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े साइबर अपराध गिरोह से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वह सिमकार्ड धारक है जिसका नंबर ठगी की वारदात में इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम के साइबर अपराध थाना मानेसर में 27 जुलाई 2024 को इस संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने इंस्टाग्राम पर लैपटॉप बेचने का एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद, उसे लैपटॉप डिलीवरी करने का प्रलोभन दिया गया और बदले में एडवांस पैसे ले लिए गए, लेकिन लैपटॉप डिलीवर नहीं किया गया। इसके बाद थाना साइबर अपराध मानेसर में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। सहायक...