लोहरदगा, मई 13 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू,लोहरदगा का सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बेहतर रहा। पहली बार इस विद्यालय के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं। बारहवीं साइंस में 79 प्रतिशत, कामर्स में 92 और आर्टस में 97 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। प्रिंसिपल निश्छल मिंज ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी है। बारहवीं कला में सिफ्फत मेराज 87.8 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टापर बनीं। फरहीन नाज 85 फीसदी, संजीत उरांव 83 फीसदी, सेमैला काशफा 82, निशाद परवीन 81.8,नीरज कुमार शाह 81 प्रतिशत के साथ स्कूल टापर्स बने। बारहवीं साइंस में कृति कुमारी 86.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टापर बनीं। स्नेहा कुमारी 82.8, सुप्रिया कुमारी 82.4, तारिणी कुमारी 79.2, अभिनय कुमार 79, आकृति उरांव 78, आयशा फातमा 73.6...