प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज। केन्द्रीय अंतर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी) की ओर से पांच दिवसीय मछली उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र प्रमुख डॉ. बीआर चव्हाण ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इसमें बिहार के समस्तीपुर जिले के भी बीस मछली पालकों ने सहभागिता की है। पांच दिनी प्रशिक्षण में प्रतिभागियों से मछली पालन की वर्तमान स्थिति, अंतर्देशीय मछली पालन में मूल्यवर्धन, सजावटी मछली पालन का महत्व, मिट्टी और पानी के मापदंडों समेत अन्य बारीकियों पर चर्चा की गई है। इस मौके पर बीके दास, डॉ. वीआर डाकुर, डॉ. ए आलम, मनीष सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...