रिषिकेष, जून 25 -- केंद्रीय पेट्रोकेमिकल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीधा प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जिसमें 10वीं और 12वीं पास छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. प्रताप चन्द्र पाढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए "डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (डीपीटी) एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) पाठ्यक्रमों में सीधा प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ये दोनों डिप्लोमा कोर्स प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, मोल्ड डिजाइन, प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल एवं मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं। सिपेट का इंडस्ट्री से मजबूत जुड़ाव एव...