लखनऊ, फरवरी 20 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदार को छोड़ कर लौट रहे पीएसी सिपाही को बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया। क्राइम ब्रांच अधिकारी होने का दावा कर युवक पर देह व्यापार में लिप्त होने का आरोप मढ़ा। गिरफ्तारी से बचाने के बदले 30 हजार रुपये मांगे। विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी दी। सिपाही के शोर ने राहगीरों की मदद से आरोपितों को दबोच कर नाका पुलिस के सुपुर्द किया। स्टेशन से निकलते ही महिला ने रोका बरेली कैंट निवासी अफसर हुसैन मंगलवार दोपहर एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन आए थे। मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचने पर एक महिला ने अफसर को इशारा किया। वह कुछ समझ पाते। इस बीच बाइक सवार दो लोग आ धमके। एक ने हेलमेट लगाया था। दूसरे का चेहरा खुला था। बाइक सवारों ने क्राइम ब्रांच से होने का दावा किया। बोले की तुम देह व्यापार में शाम...