भभुआ, जुलाई 26 -- नगर थाने की पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल पहले गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त की थी (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पुलिस के जवान शेषनाथ चौबे से लूटी गयी बाइक के साथ दो नाबालिग को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम ने पुलिस जवान की लूटी गयी बाइक पर सवार दो नाबालिग को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुए कोर्ट के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि इस लूट कांड में पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त की थी। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम ने मोकरी गांव के सरदार पटेल, संदीप कुमार व सोनहन इटाढ़ी के राकेश कुमार को ...