बदायूं, अप्रैल 5 -- सैदपुर, संवाददाता। सिपाही से मारपीट कर कुत्ते से कटवाने के मामले में वजीरगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को एसएसपी के आदेश के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने ढाबा भी बंद करा दिया। वजीरगंज थाना क्षेत्र में पीआरवी 5405 पर तैनात कांस्टेबल रणधीर सिंह ने तहरीर में बताया कि 27 मार्च की रात उनकी ड्यूटी पीआरवी पर थी। इसी दौरान रात 11 बजे एक घटना की सूचना मिली, जिस पर वह पीआरवी लेकर मौके पर पहुंचे। वहां हरप्रसाद पुत्र महेंद्रपाल, निवासी गांव बादल, थाना कुंवरगांव ने बताया कि उनके भाई नन्हे और देवेंद्र, जो कस्बे के मोहल्ला बनिया वार्ड-6 में रहते हैं। उनके साथ अपने रैड हवेली ढाबे पर मारपीट की और 12 हजार 500 रुपये छीन लिए। शिकायत के आधार पर जब पुलिस उनके द्वारा बताए गए ढाबे पर पूछताछ के लिए पहुंची तो ढाबा संचालक नन्हे और द...