बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। थार से खड़े ट्रक में टकराने के बाद मौके पर पहुंचे सिपाही से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को ओवरब्रिज के पास से भाजपा नेता के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर सिपाही से मारपीट, वर्दी फाड़ने और आंख के पास चोट पहुंचाने का आरोप लगा और सिपाही की तहरीर पर मारपीट, गाली-गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया। मामला बुधवार 10 दिसंबर की रात का है। बरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित 188 डी फ्रेंड्स अपार्टमेंट, सिलवेशन आर्मी रोड के रहने वाले भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह के बेटे रजत प्रताप सिंह शादी में शामिल होने के बाद मंडी समिति की ओर ओवरब्रिज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी थार संतोख सिंह तिराहे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे की सूचना पर चीता मोबाइल पर तैनात सिपा...