लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊ, संवाददाता। डीजीपी मुख्यालय में तैनात सिपाही से प्लॉट दिलाने के नाम पर अनम लाइफ इंफ्रा हाइट्स के निदेशक ने 9.70 लाख रुपए ऐंठ लिए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिपाही नवनीत प्रकाश के मुताबिक अगस्त 2019 में रियल एस्टेट कंपनी अनम लाइफ इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक इस्माइलगंज निवासी मो. आसिफ से उनका परिचय हुआ था। बातचीत में मो. आसिफ ने उन्हें बाराबंकी के प्रतापगंज में जमीन दिलाने की बात कही। जमीन पसंद आने पर उन्होंने 1500 वर्ग फीट जमीन बुक कराकर कई बार में 9.70 लाख दे दिए। तय समय पूरा होने पर उन्होंने रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो आरोपित टालमटोल करने लगे। दबाव बनाने पर उसने कहा कि उनकी जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया। अब वह रजिस्ट्री नहीं कर सकता है। रुपये वाप...