गौरीगंज, जुलाई 3 -- अमेठी। संवाददाता जिले की मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिसिया मनमानी का माडल बन गई है। मनमानी के एक के बाद एक प्रकरण सामने आ रहे हैं। किसी में कार्रवाई ही नहीं होती तो किसी में छोटों को निबटाकर बड़ों को बाल-बाल बचा लिया जाता है। दो दिन पहले पूछताछ के नाम पर दो किशोरों व एक युवक के साथ की गई बर्बरता के मामले में भी ऐसी ही पुनरावृत्ति देखने को मिल रही है। बीते रविवार की रात 12 बजे मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा करनाई गांव निवासी दो नाबालिग लड़कों व एक युवक को पुलिस चोरी की आशंका में उनके घर से उठा लाई थे। आरोप है कि तीनों की रात भर लाकअप में पट्टा, डंडा व लात घूंसों से जमकर पिटाई की गई। पिटाई के बाद भी पुलिस को जब चोरी के संबंध में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई तो सोमवार को पुलिस ने दोनों नाबालिक लड़कों का शांति भंग में चाल...