हरदोई, जनवरी 15 -- पिहानी। अहेमी गांव की महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुरालीजन पहले अतिरिक्त दहेज में पांच लाख की मांग कर रहे थे। पति सिपाही बना तो फिर कार मांगने लगे, जिससे अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। अहेमी निवासी सुधा यादव ने बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुखदेवपुर लाइन पार पढेरा रोड फरीदपुर निवासी अजीत सिंह यादव, मुन्नू बाबू, लज्जा देवी, रचना व नीतू पर मुकदमा कराया है। आरोप है कि साल 2013 में अजीत सिंह यादव से उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। 2018 में पति अजीत सिंह यादव की पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी लग गई। आरोप है कि इसके बाद उसे मानसिक व रूप से प्रताड़ित करते हुए उक्त लोग कार की ...