लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता साइबर जालसाजों ने सीआरपीएफ में तैनात सिपाही के नम्बर पर लिंक भेज कर खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। वहीं, महिला बैंक कर्मी के मोबाइल में एप डाउनलोड कराते हुए एक लाख 28 हजार की धोखाधड़ी की गई। पीड़ितों ने बिजनौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सीआरपीएफ केंद्र में तैनात सिपाही अरविंद कुमार को अनजान नम्बर बैंक कर्मी बन एक युवती ने कॉल की थी। क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से होने का दावा कर युवती ने अरविंद के नम्बर पर एक लिंक भेजा। जिसे क्लिक करते ही खाते से रुपये निकलने लगे। करीब एक लाख 51 हजार रुपये निकाल गए। वहीं, बिजनौर माती निवासी बैंक कर्मी रीता गौतम के मुताबिक मार्च माह में पिता की तबीयत खराब होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इस दौरान ही रीता के मुताबिक अनजान नम्बरों से कॉल आने लगी। फोन कर...