पीलीभीत, जून 5 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी में तैनात उपनिरीक्षक हिमांशु चौधरी ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि एक जून की रात में वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान रात सवार 12 बजे जब वह गौहनियां चौराहे पर पहुंचे। वहां देखा कि एक ट्रक का चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुये छतरी चौराहा से नकटादाना चौराहा की ओर जा रहा था। उसने गौहनियां चौराहा पर आरक्षी शिवम बालियान व बॉवी चौधरी पुत्र नन्हे बाबू निवासी मोहल्ला बागगुलशेर खां थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक नंबर के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...