दुमका, अक्टूबर 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी में पदस्थापित रहे सिपाही रंजीत कुमार पांडेय का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार पांडेय लापता हो गया है। सिपाही रंजीत कुमार पांडेय ने बताया कि उसका पुत्र बीते छह अक्टूबर को 11 बजे दिन से गांव जलैया, पोस्ट साप्तर थाना मधुपुर, जिला देवघर से कहीं लापता हो गया है। शिवम का रंग गोरा उसकी लंबाई 5 फुट 6 इंच है। स्वजनों ने उसे हर कहीं तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। स्वजनों द्वारा उसके गुमशुदगी की सूचना थाना में दी गई है। गुरुवार को शिवम के घरवाले जरमुंडी थाना क्षेत्र व बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में शिवम का फोटो दिखा-दिखाकर लोगों से जानकारी प्राप्त करते दिखे। शिवम के लापता होने से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। फोटो9दुमका-218, कैप्सन-शिवम कुमार पांडेय (फ़ाइल फोटो)

हिंदी ह...