बिजनौर, मई 19 -- बदमाश को बचाते हुए नहर में आए करंट से सिपाही मनोज की मौत की लाइव वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिसमें सिपाही मनोज कुमार अपने साथी सिपाही के साथ कार में मौजूद बदमाश को निकालने का प्रयास कर रहा है। शुक्रवार की रात कार सवार बदमाशों ने शहर कोतवाली के नगीना रोड पर चक्कर चौराहे के पास ट्रक चालक से मारपीट की थी और कई राउंड फायरिंग की थी। सूचना पर डायल-112 पर तैनात सिपाही जर्रार हुसैन, मनोज और गंगाराम बदमाशों के पीछे लग गए। फरार होने के दौरान बदमाशों की कार सालमाबाद नहर खंभे से टकराकर नहर में गिर गई थी। कार की टक्कर से खंभे से तार टूटकर पानी में गिर गया। जिससे नहर में करंट आ गया था। डायल-112 पर तैनात सिपाही मनोज पुत्र बिजेंद्र निवासी गांव हेवा थाना छपरौली जिला बागपत और सिपाही गंग...