गोपालगंज, नवम्बर 24 -- गोपालगंज। एक संवाददाता अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार के निर्देश पर गोपालगंज जिला में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण कोचिंग शुरू की जाएगी। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से समय पर पंजीकरण कराने की अपील की है। विभाग के अनुसार कोचिंग का संचालन राज्य कोचिंग योजना के तहत किया जाएगा। इसका उद्देश्य सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार करना है। इस प्रशिक्षण में मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के वे सभी अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की लिखित परीक्षा पास की है। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला अ...