गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सिपाही भर्ती में नकल कराने और दूसरे की जगह पर परीक्षा में बैठने की कोशिश करने वाले गिरोह के चार बदमाशों समेत छह गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर जाते-जाते छह गिरोह के 23 बदमाशों की कमर तोड़ गए। मंगलवार की देर रात एम्स, गीडा, कोतवाली, पिपराइच, गोरखनाथ और हरपुर-बुदहट थाने में 23 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया। गोरखनाथ थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र तैयार कर पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले चार अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया। इनमें बिहार के भोजपुर आरा जिले के कोईलवर थाना हरिपुर निवासी धीरेंद्र कुमार को गिरोह का सरगना बनाया गया है। ये अपने सदस्यों कैंपियरगंज के शिवपुर करमहवा निवासी सोनू यादव, बिहार के पटना जिले के पालीगं...