पटना, अगस्त 15 -- बिहार सिपाही बहाली पेपर लीक का अभियुक्त और एक लाख का इनामी राजकिशोर को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दो साल से वो फरार चल रहा था। अरवल के करपी स्थित बख्तारी गांव का निवासी है। ईओयू से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास से मोबाइल और तमाम सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे-सीटीईटी, बिजली विभाग के साथ केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/2025 के लिखित परीक्षा में शामिल कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और अवैध तरीके से परीक्षा में पास कराने के लिए अभ्यर्थियों के नाम, जिला, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि, वर्ग, बुकलेट नंबर की सूची जब्त की गई है। राजकिशोर कुमार के बैंक खाते में करीब 1 करोड़ 50 लाख जमा है, जो अभ्यर्थियों से वसूली गई रकम है। बिहार पुलिस में सिपाही बहाली में अवैध तरीके से प...