खगडि़या, जुलाई 20 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में 20 जुलाई को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई। जिले में दूसरे चरण की परीक्षा निर्धारित 14 केन्द्रों पर परीक्षा ली जाएगी। केन्द्रों पर सिटिंग प्लान सहित अन्य तैयारी पूरी कर ली गई। केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाए गए हैं। कड़ी निगरानी में परीक्षा लेने की तैयारी की गई है। बता दें कि जिले में मिडिल स्कूल हाजीपुर उत्तर, बापू मिडिल स्कूल बलुवाही, उत्क्रमित हाईस्कूल सन्हौली, संत जेवियर्स हाईस्कूल मथुरापुर, उत्क्रमित हाईस्कूल रांको, राजमाता टीचर्स ट्रेनिंक कॉलेज, बीएड कॉलेज रांको, रोज बड एकेडमी, डीएवी पब्लिक स्कूल बाजार शाखा, संत जेवियर्स स्कूल गोशाला रोड, कोशी कॉलेज, महिला कॉलेज, जेएनकेटी इंटर स्कूल व एसआर इंटर स्कूल केन्द्र पर परीक्षा आयोजित होगी। इधर बता दें कि...