बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- सिपाही भर्ती परीक्षा से 3451 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहारशरीफ के 23 केन्द्रों पर बुधवार को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा ली गयी। डीईओ आनंद विजय ने बताया कि 12,607 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, 3451 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा ली गयी। किसी भी केन्द्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...