औरंगाबाद, जुलाई 16 -- केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को 20 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा से करीब 1726 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बुधवार को 8864 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था जिसके आलोक में 7180 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। शेष 1726 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। भारी बारिश के कारण भी परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अम्बरीष राहुल सहित अन्य पदाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान सभी वीक्षकों आदि के मोबाइ...