पूर्णिया, अगस्त 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार पुलिस एवं अन्य ईकाईयों में सिपाही पद के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सिपाही पद के लिए परीक्षा में जिला में 16 परीक्षा केंद्र बनाया गया। सिपाही परीक्षा में कुल 4536 परीक्षार्थी में 3911 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 625 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मां काली उच्च विद्यालय में कुल 158 परीक्षार्थी में 139 उपस्थित रहे जबकि 19 अनुपस्थित रहे। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल हरदा में कुल 328 परीक्षार्थी में 276 उपस्थित रहे, जबकि 52 अनुपस्थित रहे। अंचित साह उच्च माध्यमिक विद्यालय बैलोरी में कुल 256 परीक्षार्थी में 227 शामिल हुए जबकि 29 अनुपस्थित रहे। विधा विहार रेसीडेंसियल स्कूल परोरा में कुल 346 परीक्षार्थी में 302 उपस्थित रहे जबकि 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मिल्लिया कान्वेंट इंग्...