मधुबनी, जुलाई 31 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा बुधवार को जिले के कुल 15 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए कुल 8220 अभ्यर्थियों को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित किया गया था, जिसमें से कुल 6832 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 1388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुई और दोपहर तक चली। अधिकांश केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। किसी भी केन्द्र पर कोई बड़ी गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि नहीं पाई गई। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम डीएनवाई कॉलेज, जेएन कॉलेज, आरके कॉलेज जैसे प्रमुख केन्द्रों पर भारी संख्या में परीक्षार्थियों की उपस्थिति देखी गई। सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ...